आगरा। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister of India) के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का वर्चुअल कार्यक्रम( virtual program) खेरागढ़ तहसील के कस्बा इरादतनगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर व किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने किसानों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi) की मन की बात को खुली चौपाल में सुना।
पीएम ने अपने कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ( Milkha Singh) को श्रद्धांजलि देने के साथ की। देशवासियों से टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic)में जाने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने, वैक्सीन ( vaccine) लगवाने की अपील की। साथ ही बारिश का पानी संचित करने और आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की भी अपील की। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंभीरता से सुना और उत्साहित भी नजर आए।
फतेहपुर सीकरी सांसद व किसान मोर्चा के अध्यक्ष के राजकुमार चाहर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम करते है। इसके माध्यम से वे किसानों से वार्ता करते है और देश के ज्वलन शील मुद्दों पर अपनी बात रख उनकी राय शुमारी करते है।
राजकुमार चाहर ने बताया उन्होंने मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो किसानों के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित करे और किसानों के साथ ही उस कार्यक्रम को सुने। प्रधानमंत्री की योजनाओं को किसानों तक पहुचाए और उनकी समस्याओं को भी जाने। किसानों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दे और उसका लाभ दिलवाए।
आज उन्होंने खेरागढ़ तहसील के कस्बा इरादतनगर में मोर्चा की ओर से आयोजित मन की बात वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया और किसानों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। किसान प्रधानमंत्री के कार्यो और उनकी योजनाओं से प्रभावित है। उनका कहना था कि भाजपा पूरी तरह से किसान हितेषी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने केसीसी शुरू किया और फसल बीमा की भी शुरुआत कराई। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को शहर से जोड़ा। आज उन्ही योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।