Agra. सरकारी प्रणाली का कार्य तो देखिए, गंगाजल की पाइपलाइन बिछा कर घर घर में कनेक्शन कर दिए। टोंटियां लगा दी लेकिन आज तक गंगाजल नहीं आया लेकिन बिल जरूर आ गया। बिना गंगाजल दिए बिल भेजे जाने से आक्रोशित दयालबाग क्षेत्र के लोगों ने कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की।
मामला दयालबाग क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दयालबाग क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में जल निगम, जलकल ने गंगाजल की पाइप लाइन बिछा दी और उनमें टोटियां भी लगा दी लेकिन उसमें गंगाजल की सप्लाई नहीं दी लेकिन घर-घर गंगाजल के बिल जरूर भेज दिए गए। इससे आक्रोशित पीड़ित लोगों ने अर्धनग्न अवस्था में धाकरन चौराहा से पैदल मार्च करते नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। जिला अधिकारी परिसर में जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।
जिला अधिकारी मौके पर आए और समस्या बताने को कहा। चौ. रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन साल पहले दयालबाग की 34 कॉलोनियों में गंगाजल की पाइपलाइन बिछा कर घर घर कनेक्शन कर दिए, लेकिन आज तक गंगाजल नही दिया। वहीं अब उनके घरों में गंगाजल के नाम से बिल भेज दिये हैं। जिला अधिकारी ने एसीएम प्रथम को बुलाया और पूरे मामले को उन्हें अवगत कराने को कहा।
इस मौके पर धर्मवीर चौधरी, भूपेश कुशवाह, आकाश शुक्ला, आकाश चाहर, अजय चाहर, ललित यादव, आदित्य यादव, अमन सिंह, अन्नू चौधरी, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।