आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में स्थित रेलवे अंडरपास बांके की ठार के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े बाइक सवारों ने बाइक सवार पुरुष और महिला को बंदूक की नोक पर लूट लिया। बाइक सवार अज्ञात बदमाश महिला से सोने के आभूषण और युवक का टॉर्च लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूछताछ करने के बाद अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन करने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई।
घटना थाना बसई अरेला क्षेत्र में स्थित रेलवे अंडरपास बांके की ठार के पास की है। बताया जाता है कि पीड़ित पिनाहट से अपनी बहन और बुआ को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आए अपाचे सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी। पीड़ित ने बाइक दौड़ाने की कोशिश की तो तुरंत अज्ञात बाइक सवारों ने पीड़ित पर तमंचा तान दिया और दोनों महिलाओं से सोने के आभूषण उतरवा लिए। वहीं पीड़ित का मोबाइल और एटीएम लेकर फरार हो गए।
पीड़ित युवक ने बताया कि इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करने के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई लेकिन पुलिस के हाथ कोई बदमाश नहीं लग सका।
पीड़ित ने बताया कि अज्ञात अपाचे सवार बदमाशों ने दोनों महिलाओं से एक जोड़ी बृजबाला, बालियां, दो मंगलसूत्र सहित 7 हजार रुपए अन्य कागजात व एटीएम लूटकर फरार हो गए।