Home » बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मौके पर युवक की मौत

बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मौके पर युवक की मौत

by admin

आगरा। एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खुशहालपुर के पास एक बाइक सवार युवक खाई में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव खुशालपुर और नगला सिरजी के बीच एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंदी में जाने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर अहारन पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह पहुंच गए तथा मृतक की पहचान गांव श्रीनगर थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद निवासी गौरी शंकर उम्र 32 वर्ष , पुत्र सरमन सिंह के रूप में होने पर परिवारी जनों को सूचना दी गई सूचना पर मृतक के परिवारी जन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।

बताया गया है कि मृतक गौरी शंकर गांव खुशालपुर की तरफ से नगला सिरजी होते हुए अपने गांव श्रीनगर जा रहा था । रास्ते में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे खुशहालपुर चौराहे से कुछ दूरी तय करने के बाद उसकी बाइक इत्तेफाक से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। खाई में गिरने पर जब तक पुलिस और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक को उपचार के लिए भेजने का प्रयास किया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Related Articles