Home » मामूली टक्कर होने पर बाइक सवार ने धुना कार चालक, जान बचाकर भागा

मामूली टक्कर होने पर बाइक सवार ने धुना कार चालक, जान बचाकर भागा

by admin

सर्दी का मौसम समाप्त होने को है और कुछ समय बाद गर्मी अपने पूरे खुमार पर होगी। लेकिन आजकल लोगों में ऐसी गर्मी देखी जा रही है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे लोग मामले का निपटारा बात से ना कर मारपीट से करते हैं।

ऐसा एक मामला थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना में बी ब्लॉक चौराहे के पास का है, जहां एक टाटा सूमो चालक गाड़ी लेकर जा रहा था तभी उसकी गाड़ी एक बाइक सवार से टकरा गई, जिसके बाद बाइक सवार ने अपना आपा खो दिया और सूमो चालक को गाड़ी से नीचे उतारकर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। हंगामा बढ़ते देख वहां पर तमाम भीड़ एकत्रित हो गई जिनमें से कुछ लोगों ने उस कार चालक को बचाने की कई बार कोशिश की लेकिन बाइक सवार इतने गुस्से में था कि वह लगातार कार चालक को पीटे जा रहा था। बमुश्किल लोगों ने कार चालक को बाइक सवार के चंगुल से बचाया और जैसे ही कार चालक को मौका मिला, वह वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया।

वहीं किसी राहगीर ने इस पूरी मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

Related Articles