Home » बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत कई घायल

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत कई घायल

by admin
Bikaner-Guwahati Express derails, 3 teams killed, many injured

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हुआ है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। हादसे में अब तक तीन यात्रि‍यों की मौत की पुष्‍टि हो चुकी है, जबक‍ि कई लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजे के आसपास हुआ। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि शाम के करीब पांच बजे 15633 (UP) ट्रेन बेपटरी हो गई। 12 कोच बेपटरी हुई है। रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई। तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है। आसपास के इलाके से रेसक्यू ट्रेन को भी भेजा गया है जो लोगों को ऊधर से रेस्क्यू करेगी। इसके अलावा कटिहार से भी एक ट्रेन को भेजा गया है जहां से करीब 4 घंटे यहां पहुंचने में लगते हैं।

इस बीच पीएम मोदी ने हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात की है। घायल यात्रियों को इलाज पहुंचाने के लिए 30-40 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं और सिलीगुड़ी से रिलीफ ट्रेन भेजी जा रही है। उत्तरी बंगाल के मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर रखे गए हैं।

Related Articles