Home » Big Breaking : आगरा हुआ लॉकडाउन, यूपी में जनता कर्फ़्यू की समय सीमा बढ़ी

Big Breaking : आगरा हुआ लॉकडाउन, यूपी में जनता कर्फ़्यू की समय सीमा बढ़ी

by admin

आगरा। 22 मार्च को पूरे देश में लागू हुए जनता कर्फ्यू के बीच बड़ी खबर आ रही है कि आगरा सहित उत्तर प्रदेश के चार शहर में लॉक डाउन किया गया है, वहीं योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यू को रात 9:00 बजे से बढ़ाकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर दिया है। पूरे देश में लगभग 75 जिलों में लॉकडाउन किया है जहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

दरअसल पिछले एक-दो दिनों में भारत देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में तेजी आई है। यह वैश्विक महामारी कहीं देश को अपनी चपेट में न ले लें इसलिए भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे देश के लगभग 75 जिलों में लॉक डाउन कर दिया है जिसमें उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और आगरा शहर शामिल हैं। यह लॉक डाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा। पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड राज्य में पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है जबकि एहतियातन तौर पर महाराष्ट्र में धारा 144 लागू कर दी गई।

Lock down के बाद क्या होगी स्थित

आगरा शहर में लॉक डाउन हो जाने के बाद समस्त सरकारी एवं निजी कार्यालय, मॉल, बड़ी दुकानें, फैक्ट्रियां और सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। दूध, सब्जी, किराना और दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी, हालांकि इन दुकानों पर बेवजह भीड़ लगाने से बचना जरूरी होगा। इसके अलावा पेट्रोल पंप, बैंक में भी बहुत आवश्यक होने पर ही आप जा सकते हैं।

क्या होता है Lock Down

लॉक डाउन का मतलब होता है तालाबंदी जिस तरह किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है, उसी तरह शहर में तालाबंदी की जाती है जिसमें अनावश्यक रूप से सड़क पर किसी को भी नहीं निकलने दिया जाता है। यह एक इमरजेंसी व्यवस्था है जो किसी आपदा के वक्त शहर में सरकारी तौर पर लागू होती है। उस स्थिति में लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है, उन्हें सिर्फ दवा या अनाज जैसी जरूरी चीजों के लिए बाहर आने की इजाजत मिलती है, लेनदेन के लिए बैंक भी जा सकते हैं।

Related Articles