Home » मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, डेढ़ साल में मिलेंगी दस लाख नौकरियांं

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, डेढ़ साल में मिलेंगी दस लाख नौकरियांं

by admin
Big announcement of Modi government, one million jobs will be available in one and a half year

नई दिल्ली। मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, डेढ़ साल में मिलेंगी दस लाख नौकरियांं।

प्रधानमंत्री आफिस ने मंगलवार को ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी। यह खबर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए है। सरकार ने पीएमओ कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि सरकार डेढ़ साल में विभिन्न विभागों में दस लाख पदों पर भर्ती करेगी। यह भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के तहत होंगी।

ये किया गया ट्वीट
ट्वीट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की। निर्देश दिया कि सरकार की ओर से अगले डेढ़ सालों में मिशन मोड में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए।

ताकि पैदा हो सकें रोजगार के अवसर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने अप्रैल में सरकार के उच्च अफसरों के साथ बैठक् की थी। इसमें अफसरों को साफ निर्देश दिए गए थे कि विभिन्न विभागोें में रिक्त पदों को भरने में प्राथमिकता पर लें।#governmentjobs

दिसंबर 2023 तक करनी है भर्तियां, 2024 में चुनाव
राजनीतिक जानकार पीएम मोदी के इस कदम को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देख रहे हैं। उनका कहना है कि पीएम ने नौकरियों का टारगेट दिसंबर 2023 रखा है। इसके बाद देश में आम चुनाव हैं।#modigovernment

इन राज्यों में भी होने हैं चुनाव
इसके अलावा गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं। जबकि 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड समेत अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment