Home » अलीगढ़ में हरियाणा डिपो की बसों में जबरदस्त भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत से मचा हाहाकार

अलीगढ़ में हरियाणा डिपो की बसों में जबरदस्त भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत से मचा हाहाकार

by admin
Fierce collision in buses of Haryana depot in Aligarh, outcry due to death of 5 passengers

Aligarh. शनिवार को अलीगढ़ जिले के करसुआ गांव रोड पर उस समय कोहराम मच गया जब हरियाणा डिपो की दो बस आपस में टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई तो वहीं 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। इस भीषण हादसे को देख लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी वहीं इस मौके पर मौजूद लोग बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में हुई। अलीगढ़ की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अगला पहिये का टायर अचानक से फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर बिजली के पोल से टकराती हुई खैर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज से जा टकराई। बस से टकराते ही बस में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान एक साथ दौड़े और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अलीगढ़ भेजना शुरू किया।

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है तो वहीं जिला अस्पताल में 30 से अधिक घायल को भर्ती कराया गया है। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है तो वहीं घायलों और मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles