Agra. अगर आप साइकिल चलाते हैं या फिर आपके बच्चों को साइकिल चलाने का शौक है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी आपकी साइकिल को चोरी करा सकती है। इस समय साइकिल चोरों का गैंग कॉलोनियों में घूम रहा है जो साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी का है। जहां पर एक बच्चे ने साईकल को घर से बाहर छोड़ दिया। कुछ देर बाद वह बाहर आया तो देखा साईकल घर के बाहर से गायब थी। साईकल चोरी की घटना कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
पॉश कॉलोनी का है मामला
मामला थाना सदर की न्यू सुरक्षा विहार कालोनी का है। यहां के रहने वाले ललित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने 12 साल के बेटे भूमित शर्मा के जन्मदिन पर उसे साइकिल दिलाई थी। शनिवार को सुबह 9 बजे भूूमित स्कूल जाने से पहले कॉलोनी में साईकल चला रहा था। उसके बाद वह स्कूल चला गया लेकिन जल्दबाजी में साईकल को गेट के बाहर छोड़ दिया। कुछ देर बाद देखा तो साईकल न तो गेट के अंदर थी और न ही गेट के बाहर थी। उन्हें आभास हुआ कि साइकिल चोरी हो गई। इसके बाद उन्होंने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया।
छात्र बनकर घूम रहे थे चोर
पीड़ित ललित ने बताया कि जब सीसीटीवी चेक कराए गए तो चोरी की पूरी घटना उसमें कैद थी। सीसीटीवी में जो युवक कैद हुए थे वह कॉलोनी में ही स्कूल का बैग टांग कर घूम रहे थे। लोग सोच रहे थे कि वह छात्र हैं और उन पर किसी ने शक भी नहीं किया जिससे उन्हें टोका भी नहीं गया। सीसीटीवी में आरोपी साफ घूमते हुए दिखाई दे रहे है। करीब पौन घंटा घूमने के बाद उन्होंने घर के बाहर साइकिल रोकी और पीछे कैरियर पर बैठे किशोर ने साइकिल से उतर कर उनके घर के बाहर खड़ी साइकिल उठाई और दोनों लोग वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी में शादी चोर कैद होने के बाद ललित ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की है, साथ ही उन्होंने शातिर चोरों पर भी इनाम रख दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही शातिर चोरों की सूचना देगा उन्हें ₹1100 इनाम दिया जाएगा।