Home » भीमनगरी समारोह : 14 अप्रैल को 14 किमी लंबी निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 3 दर्जन झांकियां होंगी शामिल

भीमनगरी समारोह : 14 अप्रैल को 14 किमी लंबी निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 3 दर्जन झांकियां होंगी शामिल

by admin
Bhimanagari celebrations: On April 14, a 14 km long procession will be held, 3 dozen tableaux will be included

Agra. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में डॉक्टर आंबेडकर जयंती एवं भीम नगरी समारोह केंद्रीय समिति की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों व नगला पद्मा में सज रही भीम नगरी की जानकारी दी गई।

विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल तक भीम नगरी का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है तो सभी बौद्ध अनुयाई और समाज के लोग हर्षोल्लास के साथ भीम नगरी का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया है।

14 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा

आयोजन से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने बताया कि 14 अप्रैल को भव्य तरीके से बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी। शाम को भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा लगभग 14 किलोमीटर लंबी होगी। शोभायात्रा में लगभग तीन दर्जन करीब झांकियां शामिल होंगी, साथ ही भीम नगरी केंद्रीय समिति का हाथी भी चक्की पाट से रवाना होगा। भीम नगरी केंद्रीय समिति का हाथी रात को ही नगला पद्मा में सज रहे भीम नगरी में पहुंचेगा, जहां क्षेत्रीय आयोजन समिति उसका स्वागत सत्कार करेंगे।

बिजली घर से शुरू होगी शोभा यात्रा

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भीम नगरी की शोभा यात्रा बिजली घर स्थित मदीना होटल से शाम को 5:30 बजे शुरू होगी। इस शोभायात्रा में भगवान बुद्ध, बाबा साहब और महापुरुषों की झांकियां होंगी जो उनके जीवन संघर्ष को दर्शाएंगी। किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसके लिए समिति के पदाधिकारी झांकियों को चेक करने के बाद ही शोभायात्रा में शामिल करेंगे।

नगला पद्मा में तीन दिवसीय भीम नगरी के कार्यक्रम संपन्न होंगे। 15 अप्रैल को मंच पर मुख्य कार्यक्रम होंगे और 16 अप्रैल को सामूहिक विवाह व अन्य कार्यक्रम व 17 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles