एक महिला ने विश्वप्रसिद्ध भागवताचार्य पर नौकरी दिलवाने के बहाने शारीरिक शोषण करने, अश्लील फ़ोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने का आरोप लगाया है। युवती मथुरा एसएसपी के पास यह शिकायत लेकर पहुंची थी परन्तु विश्वप्रसिद्ध भागवताचार्य के रसूख के चलते कोई सुनवाई न होने पर युवती ने सोमवार को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। पीड़ित युवती के इस चेतावनी से हरकत में आई पुलिस ने उसकी तहरीर पर भगवताचार्य नागेंद्र कार्ष्णि महाराज समेत दो लोगों के खिलाफ बलात्कार, जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाबा कार्ष्णि नागेंद्र अपनी इसी तरह की हरकतों से आये दिन मीडिया की सुर्खियों मैं बने रहते हैं इनके मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक सम्बंध है और कई राजनेताओं के बल पर यह इस तरीके के कृत्यों को करने से बाज़ नही आते वही या हम यू कहे कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से ये इस तरह की हरकतों को आये दिन अंजाम देने से बाज़ नही आते
ये पूरा मामला वृन्दावन स्थित मोतीझील का है। आरोप है कि भागवताचार्य कार्ष्णि नागेंद्र ने उस युवती की गरीबी का फायदा उठाकर उसे नौकरी देने के बहाने कई वर्षों तक उसका शारिरिक शोषण किया। उसकी अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल भी करता रहा। कार्ष्णि नागेंद्र को इतने से भी चैन नही पड़ा तो महिला के नाम पर झूठी एफआईआर लिखवा कर पीड़िता को उल्टा कठघरे में खड़ा कर दिया। युवती ने बताया कि जब इसकी शिकायत वृन्दावन कोतवाली में की गई तो पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाईल फोन छीन लिया गया और डरा धमकाकर भगा दिया। युवती का आरोप है कि कार्ष्णि नागेंद्र के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी है।
एफआईआर में पीड़ित युवती ने अपने प्रेमी के पिता पर भी रेप करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक युवती के प्रेम संबंध गांव के युवक पुष्पेंद्र से थे। युवती ने बताया के वह 20 मार्च 2018 को मिल रही थी। इसकी जानकारी प्रेमी के पिता देवेंद्र शुक्ला को हुई। आरोप है कि देवेंद्र शुक्ला ने अपने बेटे को मौका ए वारदात से भगा दिया और उसके साथ बलात्कार किया। नग्न अवस्था में फ़ोटो खींच लिए और वायरल करने की धमकी दी।
देवेंद्र शुक्ला ने युवती को नौकरी का लालच देकर 1 लाख बीस हज़ार रुपये ऐंठ लिए। युवती ने आरोप लगाया कि बात न मानने पर उसे प्रताड़ित किया गया। मामला अधिक बढ़ने पर युवती ने पुलिस का सहारा लिया। वहीँ भगवताचार्य ने धमकी देते हुए युवती को चुप कराने की कोशिश की।
बहरहाल सोमवार को पीड़ित युवती द्वारा न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी गई इसके बाद छात्रा पुलिस ने भगवत आचार्य सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देखना होगा कि युवती को न्याय कब तक मिल पाता है।