Home » बेलगाम पुलिस, मामूली बात पर युवक की सरेराह धुनाई, वीडियो वायरल पर हरकत में आया प्रशासन

बेलगाम पुलिस, मामूली बात पर युवक की सरेराह धुनाई, वीडियो वायरल पर हरकत में आया प्रशासन

by admin

मामला फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा बाजार का है जहाँ बीते शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक युवक बाईक पर अपनी माँ के साथ बाजार करने आया था। इस दरम्यान उसने अपनी बाइक रोड पर खड़ी कर दी जिसको लेकर पुलिस कर्मी ने विरोध किया। दोनों में इसी बात को लेकर तनातनी हो गई और सरे बाजार पुलिस कर्मियों ने उसकी माँ के सामने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित युवक की माँ बार बार पुलिस कर्मियों से अपने बेटे को बचाती रही लेकिन पुलिस कर्मियों ने महिला की एक न सुनी।

इस पूरे मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब जाकर मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया लेकिन पुलिस ने अपने कर्मचारियों का बचाव करते हुए दोनों पक्षो द्वारा समझौता करा दिया।

हैरान कर देने वाली बात तब हुई जब कार्यवाई के नाम पर मेडिकल कराने पीड़ित युवक को लेकर पहुंची पुलिस ने अपना ही मेडिकल करा लिया। मेडिकल रजिस्टर में जांच की गई तो पीड़ित युवक का मेडिकल ही नहीं हुआ। यानी पुलिस ने अपने बचाव में पूरी उल्टी कार्यवाई कर दी। जबकि वायरल वीडियो के आधार पर दो पुलिसकर्मियों ने पीड़ित युवक को जमकर पीटा था। ऐसे में फ़िरोज़ाबाद पुलिस की कानूनी कार्यवाई पर सवाल उठना लाजमी है।

Related Articles