आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के गांव नगला सुखदेव में एक पत्नी ने अपने पति को दूध में जहर मिला कर दे दिया जिसके बाद देर रात पति की मौत हो गई लेकिन मरने से पहले युवक ने मोबाइल में अपना बयान रिकॉर्ड कर दिया और उसमें कहा कि उसकी पत्नी ने उसे दूध में जहर मिला कर दिया है जिससे वो मौत के नजदीक है। कुछ दिन पहले पत्नी और उसके मायके वालों ने उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट भी की थी।

घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। थाना बरहन के नगला सुखदेव गांव के निवासी अवधेश की तबीयत देर रात अचानक खराब हो गई। अवधेश की तबियत खराब होने पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए ले जाने लगे तो अवधेश ने मना कर दिया और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने की बात कही। मोबाइल से वीडियो बनाते हुए उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे जहर दिया है उंसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी है। यह सुनकर परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक अवधेश ने दम तोड़ दिया और परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों के अनुसार अवधेश की शादी करीब 14 माह पहले जलेसर के गांव नगला अनी की नवली देवी से हुआ था। दीपावली पर उनके यहां एक पुत्र का जन्म हुआ तब से ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गया जिसके बाद घटना के 4 दिन पहले पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने मृतका अवधेश के परिजनों के साथ मारपीट की थी।
परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस में जांच पड़ताल शुरु की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। वही मृतक के परिजनों ने वो मोबाइल भी उन्हें दिया जिसमें अवधेश ने मरने से पहले अपना बयान रिकॉर्ड कराया था।