Agra. मंगलवार को आगरा में सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो ने पुलिस की किरकिरी कर दी है। एक वीडियो में पुलिसकर्मी पुलिस बूथ पर बियर पार्टी कर रहे है तो दूसरा वीडियो जुआ खेलते लोगों का है जो फाउंड्री नगर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। इन वीडियो के वायरल होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कम मच गया और आनन फानन में मामले की सीओ ट्रैफिक से जांच कराई गई और कार्यवाही की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई दो वीडियो में से एक 21 सेकंड का है जिसमे पुलिस बूथ के अंदर बियर पार्टी चल रही है। वीडियो में दो-तीन युवक नजर आ रहे हैं जो पुलिस बूथ के अंदर कुर्सी पर बैठ कर बियर पी रहे हैं जबकि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सामने बैठा है। उनके हाथ में नमकीन का पाउच लगा है। दूसरा पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है। यह वीडियो टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ का बताया गया है। यह वीडियो भी उन्हीं के किसी परिचित ने बनाया और वायरल कर दिया।
दूसरा वायरल वीडियो 12 सेकंड का है। वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठकर ताश के पत्ते बांट रहे हैं। कुछ लोग खड़े हुए हैं। इनके पास रुपये हैं। चर्चा है कि जुआ खेला जा रहा है। यह एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी का बताया गया है। जुआ खेलने आए एक युवक ने ही वीडियो बनाया है।
वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही को भी अंजाम दिया। एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव ने बताया कि बूथ में मौजूद ट्रैफिक सिपाही अच्छन खां और पीआरडी जवान है जिनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है। इस तरह बूथ के अंदर बियर पार्टी करने से पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इनके साथ मौजूद अन्य युवकों के बारे में भी पता किया जा रहा है।