Home » बैटरी चोर गिरोह हुआ गिरफ़्तार, हाईवे पर रुकने वाले वाहनों को बनाते थे निशाना

बैटरी चोर गिरोह हुआ गिरफ़्तार, हाईवे पर रुकने वाले वाहनों को बनाते थे निशाना

by admin

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के शातिर चोरों को क्षेत्रीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इन चोरों से चोरी की गई 18 से अधिक बैटरी, चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने सभी चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस गिरोह का खुलासा एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए शातिर चोर हाईवे और ढाबे के किनारे खड़े हुए ट्रक और छोटे-बड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते थे। अज्ञात चोर इन वाहनों से बैटरी निकालकर बेच दिया करते थे। वाहनों से बैटरी चोरी होने के मुकदमे भी लगातार दर्ज हो रहे थे।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए क्षेत्रीय पुलिस लगातार कवायदे कर रही थी लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास और पतारसी सुरागरसी के माध्यम से इस गिरोह की सूचना मिली और घेराबंदी कर इन शातिर चोरों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए शातिर चोर सोनू उर्फ सुमित खान पुत्र रामस्वरूप निवासी फिल्टर वाली गली नरीपुरा थाना शाहगंज, बंटू पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम मेहरमपुर थाना शमशाबाद, इकराम कुरैशी पुत्र अनवर कुरैशी निवासी गोकुलपुरा कस्बा थाना शमशाबाद, रूप सिंह पुत्र सुखराम निवासी मेहरमपुर थाना शमशाबाद और लोकेंद्र पुत्र गया प्रसाद निवासी निरावली थाना इरादत नगर को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए पांच शातिर में सोनू उर्फ सुमित बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था और बाकी चार चोरी का सामान खरीदा करते थे। फिलहाल सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment