आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर दौड़ने वाले डग्गामार वाहनों पर बसई अरेला पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस ने एक मिनी बस सहित दो डग्गामार इको गाड़ियों को सीज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आगरा बाह मार्ग पर कस्बा बाह से आगरा के लिए दर्जनों डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। जिसमें मिनी बसें और इको गाड़ियों में यात्रियों को बैठाकर उन से किराया वसूला जाता है, जिससे रोडवेज परिवहन विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। डग्गामार वाहनों को लेकर रविवार को बसई अरेला पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने सड़क मार्ग पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों को पकड़ लिया। इस दौरान एक मिनी बस सहित दो इको गाड़ियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर सीज कर कार्रवाई की गई है।
वहीं पुलिस की कार्रवाई से अन्य डग्गामार वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस चेकिंग की कार्रवाई को लेकर डग्गामार वाहन रास्ता बदलकर अपने वाहनों को लेकर भागते दौड़ते नजर आए।