Home » मोक्षधाम व विद्युत शवदाह गृह पर सेवा देने वालों को सम्मानित करेगी बापू संघर्ष स्मारक समिति

मोक्षधाम व विद्युत शवदाह गृह पर सेवा देने वालों को सम्मानित करेगी बापू संघर्ष स्मारक समिति

by admin
Bapu Sangharsh Memorial Committee will honor those who serve at Mokshadham and Electricity Crematorium

Agra. कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी और कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ साथ जरूरतमंद की मदद करने वाले चिकित्सकों, नगर निगम के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और यहां तक कि बड़ी-बड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों का सम्मान होते हुए तो अपने देखा होगा लेकिन आपने कभी भी मोक्षधाम पर शवों का अंतिम संस्कार करने वालों का सम्मान होते हुए नहीं सुना होगा। लेकिन बापू स्मारक संघर्ष समिति ऐसे ही लोगों का सम्मान करने के लिए आगे आई हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल के दौरान विद्युत शवदाह गृह और मोक्षधाम पर लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया है।

रविवार को बलकेश्वर क्षेत्र इंदर एनक्लेव पर बापू स्मारक संघर्ष समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई तो वहीं संगठन की आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मनीष गुप्ता को बापू स्मारक संघर्ष समिति का महानगर अध्यक्ष, राजीव गुप्ता को महानगर उपाध्यक्ष और महासचिव फरमान को बनाया गया। युवाओं को जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही संगठन की आगामी कार्यों की योजना तैयार की।

बाबू संघर्ष समिति के संयोजक तजेंद्र राजौरा का कहना था कि कोरोना संक्रमण को लेकर काफी समय से संगठन की बैठक नहीं हुई थी। आज संगठन की बैठक के साथ साथ संगठन में सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है, साथ ही संगठन की आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। तजेंद्र राजोरा ने बताया कि संगठन अब सबसे पहले उन लोगों का सम्मान करेगा जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर विद्युत शवदाह गृह और मोक्ष धाम पर लोगों के अंतिम संस्कार किए। उन्होंने कहा कि जब कोरोना पीक पर था और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के शवों को कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था तब इन्हीं लोगों ने कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया था। संगठन के सभी पदाधिकारी जल्द शहर भर के मोक्षधाम और विद्युत शवदाह गृह पर जाकर शवों का संस्कार करने वाले लोगों की सूची तैयार करेंगे जिसके बाद उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बापू स्मारक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कपिल उप्पल का कहना था कि संगठन अब नए सिरे से समाजसेवी कार्यों में जुट गया है। कोरोना संक्रमण के कारण संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर नही आये थे लेकिन गरीब और पीड़ितों की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन अब फिर से तैयार है। इसकी शुरुआत कोरोना संक्रमण काल के दौरान मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों के सम्मान के साथ होगी।

बापू स्मारक संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष का कहना था कि संगठन बापू के पद चिन्हों पर चलकर लोगों की लड़ाई लड़ेगा और हर उस घटना के खिलाफ आवाज उठाएगा जिससे आम लोगों का शोषण होगा।

बैठक के दौरान जहीर अब्बास, बहादुर वर्मा, रवि वर्मा, संजय, विजय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles