Home » आगरा में चल रही ‘दसवीं’ फ़िल्म की शूटिंग पर लगी रोक, अनुमति पर प्रशासन ने अब जाकर ली सुध

आगरा में चल रही ‘दसवीं’ फ़िल्म की शूटिंग पर लगी रोक, अनुमति पर प्रशासन ने अब जाकर ली सुध

by admin
Ban on shooting of 'tenth' film going on in Agra, the administration has given permission to go ahead and improve

Agra. पिछले कई दिनों से आगरा शहर में ‘दसवीं’ फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अभिषेक बच्चन अभिनय कर रहे हैं। बुधवार को दसवीं फिल्म के कुछ दृश्य आगरा सर्किट हाउस में फिल्माए जाने थे लेकिन सर्किट हाउस में शूटिंग नहीं हो सकी। एडीएम प्रोटोकॉल उस पुष्पराज सिंह ने सर्किट हाउस में शूटिंग की अनुमति ना होने का हवाला देकर ‘दसवीं’ फिल्म की शूटिंग को रुकवा दिया और वहां से शूटिंग का सारा सामान हटवा दिया गया।

पिछले कई दिनों से शहर में चल रही ‘दसवीं’ फिल्म की शूटिंग आगरा की सेंट्रल के बाद बेलनगंज क्षेत्र में फिल्माए गए थे। बेलनगंज में फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ एक राजनैतिक रोड शो का दृश्य फिल्माया गया था। सेंट्रल जेल और बेलनगंज के बाद इस फिल्म के कुछ दृश्य आगरा के सर्किट हाउस में भी फिल्माए जाने थे लेकिन दसवीं फिल्म की शूटिंग सर्किट हाउस में नहीं हो सकी। एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह ने अनुमति ना होने का हवाला देकर शूटिंग को रुकवा दिया जिसकें बाद शूटिंग का सभी सामान वहां से हटा लिया गया।

Ban on shooting of 'tenth' film going on in Agra, the administration has given permission to go ahead and improve

‘दसवीं’ फिल्म का डायरेक्ट तुषार जलोटा कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी यह पहली फिल्म है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं जो इस्त्रीवाला जैसी फिल्मों के भी निर्माता रह चुके हैं।

‘दसवीं’ फिल्म में अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ और भ्रष्ट मुख्यमंत्री के दिलचस्प रोल को निभा रहे है। “पढ़ाई में फेल लेकिन सियासत के शेर” वाले कॉन्सेप्ट पर यह फिल्म बन रही है। इस फिल्म के राजनीतिक दृश्य को बेलनगंज और उसके आसपास के क्षेत्र में फिल्माया गया राजनीतिक रोड शो करते हुए अभिषेक बच्चन नजर आए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles