Home » कैंट रेलवे संस्थान पर आयोजित रामलीला में हुआ बाली वध का मंचन, हनुमान ने जलाई लंका

कैंट रेलवे संस्थान पर आयोजित रामलीला में हुआ बाली वध का मंचन, हनुमान ने जलाई लंका

by pawan sharma

Agra. आगरा कैंट रेलवे संस्थान पर चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में कलाकारों के द्वारा शानदार रामलीला का मंचन किया जा रहा है। आज रामलीला में बाली वध की लीला का मंचन किया गया। बेहद उत्साहित अंदाज में कलाकारों ने बाली सुग्रीव युद्ध की लीला का मंचन किया जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो गए।

बाली वध के बाद पवन पुत्र हनुमान को सीता की खोज के लिए भेजा जाता है। लंका जाने में असमर्थता दर्शाने पर जामवंत ने पवन पुत्र हनुमान को उनकी ताकत का एहसास कराया। पवन पुत्र हनुमान सात समंदर पार कर लंका पहुंच जाते हैं। विभीषण से मुलाकात होती है। विभीषण हनुमान को बताते हैं कि लंकेश रावण सीता अशोक वाटिका में रखा है जहां पर राक्षसों का कड़ा पहरा है। हनुमान अशोक वाटिका में पहुंच जाते हैं।

इसके बाद हनुमान सीता वार्ता की लीला का भजन किया गया। सीता मैया से मुलाकात होती है और फिर हनुमान अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं। माली राजकुमार अक्षय को लेकर आता है। हनुमान राजकुमार अक्षय का वध कर देते है। इसके बाद मेघनाथ हनुमान के बीच युद्ध होता। मेघनाथ हनुमान को बांधकर लंकेश रावण के दरबार में ले जाते हैं। हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है हनुमान लंका को जला देते है। लंका में आग लगने से कोहराम मच जाता है।

Related Articles

Leave a Comment