Agra. दिल्ली में नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत और फिर आनन फानन में उसके हुए अंतिम संस्कार को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंप हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही व पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किये जाने की मांग की।
मामला दिल्ली कैंट थाना इलाके के पुरानी नांगल का है। 9 साल की बच्ची की मौत संदिग्ध हालात में हुई। आरोप है कि श्मशान घाट के अंदर मासूम बच्ची का रेप करने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया। बच्ची के साथ यह अपराध करने का आरोप श्मशान घाट के पंडित और तीन दूसरे लोगों पर लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में शुरुआत में पुलिस ने लापरवाही से मौत, सबूत मिटाने और परिजनों को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार करने जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन सोमवार शाम को मामले में एससी-एसटी कमिशन के साथ हुई मीटिंग के बाद पुलिस ने गैंगरेप, हत्या, पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य धाराएं भी जोड़ दी हैं।
राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था कि इस मामले में लीपापोती की जा रही है। बच्ची के माता-पिता को धमकाया जा रहा है और दिल्ली सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है। हिंदुवादी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए जिससें आरोपियों को सख्त सजा मिल सके। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ आर्थिक सहायता के रूप में सरकारी नौकरी दी जाए।