बॉलीवुड में कभी भी किसी का दिल किसी पर आना बेहद आम बात है। यहां उम्र का बंधन तोड़ कर कई बार जोड़ियां बन जाती है। यहां दूरियों और नजदीकियों में कुछ कहा नहीं जा सकता। बॉलीवुड में अफेयर्स की बातें सामान्य मानी जाती हैं लेकिन क्रश को लेकर खबरें तूल पकड़ लेती हैं।
लेकिन एकतरफा क्रश काफी खतरनाक होता है। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता टाइगर श्रॉफ का करियर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।वहीं टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस मोमेंट्स के लिए काफी पर फेमस हैं।जिसकी वजह से लड़कियां इनकी दीवानी है। फिल्म बागी-2 में जिस तरह से टाइगर श्रॉफ ने एक्टिंग की है, वो वाकई काबिले तारीफ हैं।टाइगर को एक्शन हीरो के नाम से जाना जाता है। यूं तो टाइगर का नाम कई अभिनेत्रियोंं के साथ नाम जुड़ चुका है, लेकिन टाइगर का दिल तो एक 19 साल की खूबसूरत लड़की पर आ चुका है।

अब वो लड़की टाइगर का सिर्फ क्रश है या फिर टाइगर उससे प्यार भी करते हैं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन टाइगर उस लड़की को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है, जिसकी वजह से वो अपनी अपकमिंग फिल्म में उसे बतौर अभिनेत्री भी मन बना चुके हैं। तोटाइगर की फिल्में यह साफ कर देती हैं कि वो आने वाले दिनों में बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में शामिल होने के लायक है। टाइगर श्रॉफ ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से ज्यादातर फिल्मेंं सफल रही है। दरअसल, जिस लड़की की हम बात कर रहे हैं वो लड़की कोई औऱ नहीं बल्कि चंकी पांडे की डॉटर अनन्या पाण्डेय है। अनन्या पाण्डेय देखने में टूट तो है ही वहीं करण जौहर के बैनर तले डेब्यू करेंगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ पर दिखाई देंगे।

यही वजह है कि टाइगर ने ही अनन्या को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 में लेने को कहा और अब देखने वाली बात यह होगी अनन्या टाइगर की पारखी नजर पर कितना धमाल मचा पाती हैं। बताते चलें कि टाइगर ने अनन्या के लिए डायरेक्टर पुनित मल्होत्रा से भी बात की है। अनन्या देखने में काफी खूबसूरत है, ऐसे में उनकी यह खूबसूरती आलिया भट्ट का रिकार्ड तोड़ सकती है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन टाइगर पूरी तरह से अनन्या पाण्डेय पर लट्टू हो चुके हैं। अब दोनों की दोस्ती शूटिंग के दौरान उड़ान भरेगी या नहीं, ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। अनन्या की डेब्यू फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। फिलहाल अब क्रश का मामला सामने आने के बाद दर्शक काफी उत्साहित हैं यह देखने के लिए कि यह जोड़ी पर्दे पर कितनी खूबसूरत नजर आएगी।