दिल्ली में बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने के विरोध में आजाद समाज पार्टी काशीराम की ओर से शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचे, जहां सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति से दोषियों को अविलंब फांसी दिए जाने की मांग उठाई और कहा कि जो सरकार महिलाओं को सम्मान सुरक्षा ना दे उसको बर्खास्त कर देना चाहिए।
पार्टी के मंडल अध्यक्ष नदीम नूर ने कहा भाजपा की सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन बलात्कार कर हत्या की खबरें आती हैं। जब तक केंद्र सरकार कानून में बदलाव कर दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान नहीं करेगी तब तक यह घटनाएं रुकने वाली नहीं है। जिला अध्यक्ष सतीश संगम ने कहा भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला है। भाजपा के शासन में बेटियां सुरक्षित ही नहीं रहेंगी तो पढेंगी कहां से।
महानगर अध्यक्ष राजू अंसारी ने कहा भाजपा शासन में बलात्कारियों और हत्यारों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसीलिए आज हत्यारे और बलात्कारी ऐसे घिनौने कृत्यों को अंजाम देकर खुलेआम घूमते हैं।