Home » भाजपा जिला मंत्री की पुत्री की ऑटो गैंग ने उड़ाई सोने की चैन, फतेहाबाद थाने में दी तहरीर

भाजपा जिला मंत्री की पुत्री की ऑटो गैंग ने उड़ाई सोने की चैन, फतेहाबाद थाने में दी तहरीर

by admin
Auto gang of daughter of BJP District Minister bursts gold chain, Tahrir in Fatehabad police station

आगरा। भाजपा के जिला मंत्री बबिता चौहान की पुत्री की ऑटो गैंग के सदस्यों ने चेन पार कर दी। घटना की जानकारी उस समय हुई जब ऑटोवाला उसे उतार कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला मंत्री ने थाना फतेहाबाद में इसकी सूचना दी। फतेहाबाद पुलिस चैन लूट के रास्ते पर सीसीटीवी खंगाल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिला मंत्री बबिता चौहान की पुत्री सुमन चौहान फतेहाबाद से अपने पैतृक गांव टिकत पुरा थाना डौकी जा रही थी। फतेहाबाद बस स्टैंड पर एक बिना नंबर के टेंपो ने उसके पास रुक कर उससे जाने के बारे में पूछा तो उसने गंतव्य के बारे में टेंपो चालक को बता दिया। टेंपो में पहले से ही 2 महिलाएं और बैठी थी। सुमन भी उस टेंपो में बैठकर डॉकी की ओर रवाना हो गई। फतेहाबाद बस स्टैंड से अवंती बाई चौक पर पहुंचकर टेंपो चालक ने सुमन को यह कहकर उतार दिया कि उसको कोई काम आ गया है, इसलिए वह आगे नहीं जा सकता और टेंपो लेकर तत्काल पीछे की ओर लौट आया। टेंपो से उतरने के बाद जब सुमन ने अपनी गर्दन पर डाला तो उसकी सोने की चेन गायब थी।

उसने इसकी सूचना तत्काल अपनी मां बबिता चौहान को दी। वह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना फतेहाबाद पहुंची। इस्पेक्टर प्रदीप कुमार को प्रकरण की जानकारी दी।पुलिस ने तत्काल पीड़ित को लेकर उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनमें एक बिना नंबर का पीले रंग का ऑटो जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस पीड़िता के बताएं पहचान के आधार पर ऑटो चालक को तलाश कर रही है।

Related Articles