आगरा। बाह क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढती चली जा रही है। अभी तक अज्ञात चोर दुकानों के ताले चटका के व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे थे लेकिन अब अज्ञात चोर बैखोफ होकर एटीएम को भी अपना निशाना बना रहे है। चोरी की बढती घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त है तो आम व्यक्ति भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
ताजा मामला बाह थाना क्षेत्र का है। बाह तहसील के सामने बनी मार्केट में एक दर्जन से अधिक दुकानें है जिसमे प्राइवेट बैंक का एटीएम लगा हुआ है। बीती रात अज्ञात चोरों ने बैखोफ होकर पहले दुकान का शटर तोड़ दिया और फिर उसके बाद एटीएम को तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया। एटीएम के तोड़ने की आवाज पर लोग जाग गए जिन्हें देखकर अज्ञात चोर फरार हो गए लेकिन दुकान में रखे लेपटॉप और मॉनिटर लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना वहाँ लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी है।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।
पिछले आठ दिनों में इस मार्केट में यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी अज्ञात चोर इस मार्केट की दुकानों को निशाना बना चुके है। इसी मार्केट में बदमाशों ने एक सर्राफे की दुकान को भी निशाना बनाया था। आठ दिन में चोरी की दोहरी वारदात से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी नाराजगी जताई है।
मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों को पहचानने का प्रयास कर रही है।