आगरा। जिले में आधी आबादी पूरी तरह सुरक्षित नजर नही आ रही है। कभी महिला के साथ घर मे घुसकर बलात्कार होता है तो कभी दोस्ती और शादी के नाम पर उसकी हत्या कर दी जाती है। ताजा मामला युवती के सरेराह अपहरण का आया है। इस घटना ने आधी आबादी को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया है।
घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई चौकी के पास की है।स्कॉर्पियो सवार दो युवक ने एक युवती का सरेराह चलती सड़क पर अपनी कार में खींचकर अपहरण कर लिया। युवती के चीखने और गाड़ी में लड़की को खींचने पर राहगीर हरकत में आये। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो एक युवक ने उस स्कॉर्पियो का पीछा किया। राहगीरों और पुलिस की मदद से युवती को सकुशल बरामद कर लिया और स्कॉर्पियो सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना स्थानीय चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई। पीड़ित युवती फतेहाबाद रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में जॉब करती है। युवती देर शाम विशाल मेगा मार्ट से अपनी जॉब को समाप्त करके घर जा रही थी तभी रास्ते में स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने युवती को जबरन कार में डाल लिया। युवती के चीखने की आवाज पर राहगीर ने स्कॉर्पियो का पीछे किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिस ने मौके पर दौड़ लगा दी पुलिस और राहगीरों की मदद से युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि दोनों स्कार्पियो सवारों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों स्कार्पियो सवारों को जेल भेज दिया गया है।