Home आगरा क्रिकेट खेल रहे बच्चों से बैट छीनकर उन्हीं पर किया हमला

क्रिकेट खेल रहे बच्चों से बैट छीनकर उन्हीं पर किया हमला

by admin

Agra. गली में क्रिकेट खेलने के दौरान दबंग पड़ोसी की दीवार से बोल क्या टकराई, उसने अपना आपा ही खो दिया। बच्चों के हाथों से बनाये हुए बैट से बच्चों पर ही हमला कर दिया। बच्चों के सिर में कई बार बैट से प्रहार किया जिससे 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में इलाज के लिए दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों बच्चों को घर भेज दिया।

यह पूरा मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के बलकेश्वर का बताया जा रहा है।पीड़ित दिव्य शर्मा ने बताया कि उसके घर के बाहर गली में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। वह भी घर से बाहर आया और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगा। इसी दौरान एक शॉट मारने पर बोल दबंग पड़ोसी की दीवार से जा लगी। यह दबंग पड़ोसी को नागवार गुजरा। दबंग बच्चों से झगड़ने पहुंच गए और बच्चों से बैट छीनकर पीड़ित दिव्य शर्मा और उसके एक साथी पर हमला कर दिया। इस घटना में बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया।

घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे दोनों बच्चों का चिकित्सकों ने मेडिकल के साथ-साथ प्राथमिक उपचार भी किया और फिर घर भेज दिया। इस दौरान जब बच्चों से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि उनकी कोई गलती नहीं है। गली में क्रिकेट खेलने के दौरान बोल दबंग पड़ोसी की दीवार से टकरा गई थी, बस इसी बात पर दबंगों ने उनका बैट छीनकर हमला बोल दिया।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: