Home » अटल चौक सेवा समिति ने अटल बिहारी वाजपेई को किया याद, सरकार को इस वादे की दिलाई याद

अटल चौक सेवा समिति ने अटल बिहारी वाजपेई को किया याद, सरकार को इस वादे की दिलाई याद

by admin

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल चौक सेवा समिति की ओर से आगरा कैंट अटल चौक चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे समिति के सभी सदस्यों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लोगों ने अपने विचार भी रखे और उन जैसा नेता न होने की बात कही जिसका लोहा विपक्ष भी मानता था। ‘काल के कपाल पर लिखता हूं और मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं गीत नया गाता हूं’ यह पंक्तियां देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने लिखी थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हमारे बीच न हो लेकिन उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है और उनकी लिखी यह पंक्तियाँ और देश हित में किये कार्य उनकी स्मृति के रूप में हमारे बीच में मौजूद हैं। लोगों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस देश को मजबूत करने का काम किया। पोखरण में परमाणु परीक्षण कर अटल जी ने दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया था।

अटल चौक सेवा समिति के सदस्यों का कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का आगरा से गहरा नाता था। पत्थलगांव आगरा के बाह बटेश्वर में है। आगरा से तमाम सारी स्मृतियां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृतियां जुड़ी हुई  है जिन्हें संवारने के लिए सरकार कई बार कह चुकी है। कई बार बाह स्थित अटल जी से जुड़े स्थानों को संवारने की मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Related Articles