खेरागढ़ ब्लॉक की एक जूनियर स्कूल की शिक्षिका के होश उस वक्त उड़ गए जब सुबह शिक्षका ने स्कूल खोल तो एक कक्षा की छत गायब थी। बारिश के कारण पूरी छत नीचे गिर गयी।
दरअसल खेरागढ़ ब्लॉक के एक जूनियर हाईस्कूल में जब आज सुबह अध्यापिका ने एक कमरे का गेट खोला तो देकग की कमरे की छत जमीन पर पड़ी है। जिसे देख अध्यापिका के होश उड़ गए। इस घटना की जानकारी अध्यापिका ने अपने साथी अध्यापकों को दी और भगवान का धन्यवाद दिया कि स्कूल की छत रात के दौरान गिरी अन्यथा अगर यह छत दिन में गिरती और बच्चे स्कूल में पढ़ रहे होते तो एक बड़ा हादसा हो जाता।
अध्यापिका ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है अन्य कक्षा से पानी टपक रहा है। स्कूल के इन हालातों से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया।
फिलहाल स्कूल की छत गिरने के बाद स्कूल के छात्रों की छुट्टी तो कर दी गई है लेकिन देखने वाली बात होती है कि संबंधित प्रशासन कब इस विद्यालय की सुध लेता है। खेरागढ़ क्षेत्र में अन्य कई स्कूल जर्जर हालत में खड़े है और नौनिहालों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।