Home » सेना ने मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

सेना ने मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

by admin

आगरा। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की बीसवीं सालगिरह मना रहा है। आज ही के दिन 20 साल पहले कारगिल की चोटी पर पाकिस्तान को परास्त कर हमारे वीर जवानों ने करगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया था। 1999 में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में देश विजय दिवस माना रहा है। कारिगल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग विभिन स्थानों पर पहुंच रहे।

आगरा में भी सेना की ओर से कारगिल विजय दिवस की बीसवीं सालगिरह मनाई गई। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना के जवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शत्रुजीत शहीद स्मारक पहुँचे। जहाँ पर सभी अधिकारियों ने शत्रुजीत शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन भी किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त सभी की आंखे नम हो गयी लेकिन देश प्रेम और देश सेवा का जज्बा किसी मे कम नजर नही आया। सभी ने नारो के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

सेना के अधिकारियों का कहना था कि आज का दिन हर देशवासी के लिए गर्व का दिन है। आज ही हमारी सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाकर कारगिल युद्ध फतह किया था। इस युद्ध मे हमारे सेना के वीर जवानों ने अपने देश रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। आज ऐसे सभी वीर सपूतों को सलाम है।

Related Articles

Leave a Comment