Home » फिल्म “सरदार का ग्रैंडसन” का गाना रिलीज, पंजाबी बीट पर थिरकते दिखेंगे अर्जुन और रकुल प्रीत

फिल्म “सरदार का ग्रैंडसन” का गाना रिलीज, पंजाबी बीट पर थिरकते दिखेंगे अर्जुन और रकुल प्रीत

by admin
Arjun and Rakul Preet will be seen dancing to the Punjabi beat, releasing the song of the film "Sardar Ka Grandson"

अभिनेता अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्म सरदार का ग्रैंड सन का गाना “जी नी करदा” रविवार को रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग को टी- सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पंजाबी बीट पर कदमों से कदम मिलाकर थिरकते नजर आ रहे हैं।

वीडियो की शुरूआत में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह बारात के लिए तैयार होते दिखाई देते हैं। जिसके बाद एक बच्चा उन्हें डांस फ्लोर पर ले जाता है। जहां दोनों भांगड़ा करते नजर आते हैं।

बता दें इस गाने को जस मानक, ई मानक और निखिता गांधी ने गाया है। वहीं मानक ई ने इसके ओरिजन म्यूजिक को बनाया है । अगर बात की जाए ओरिजन फिल्म में किरदार निभाने की तो अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा नीना गुप्ता, सोनी राजदान, दिव्या सेठ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल यह कहानी तीन पीढ़ियों पर आधारित है जो कि साल 1947 से शुरू होकर 2020 तक हैं। एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत नई पीढ़ी के प्रेमी जोड़े की भूमिका निभाने वाले हैं। जबकि जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी 1947 में देश के बंटवारे के वक्त वाले जोड़े में नजर आएगे।

दरअसल हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं इस ट्रेलर को अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘सरदार का ग्रैंड सन सिर्फ एक घर को लाने के बार में नहीं, ये एक घर को वापस लाने के बारे में हैं।’ यहां आपको इस बात से रूबरू करा दें कि यह फिल्म काश्वी नायर द्वारा निर्देशित की गई है जो कि 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Related Articles