कोरोना (Corona) की जांच कराने के लिए इच्छुक लोगों को अब जांच केंद्र ढूंढने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही दर दर की ठोकरें खानी पड़ेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को मोबाइल एप ‘मेरा कोविड केंद्र’ (My Covid Centre App) का लोकार्पण किया। स्मार्ट मोबाइल फोन (Smart Mobile Phone) में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से एप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा कि उसके घर के आसपास पांच किलोमीटर में कोरोना जांच केंद्र (Corona Test Centre) कहां हैं। यही नहीं जिले भर में कहां-कहां पर कोविड टेस्टिंग सेंटर हैं, इसके बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मेरा कोविड सेंटर एप लॉन्च (Mobile App Launch) किया है। एप लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड (Covid 19) के खिलाफ जारी जंग में हमारी जीत निश्चित है। हालांकि सावधानी और सतर्कता बनी रहे। सीएम ने कहा कि 23 मार्च को जब केजीएमयू, लखनऊ (KGMU Lucknow) में पहले दिन आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच हुई थी, तब हम तकरीबन 72 टेस्ट कर पाए थे। लेकिन इस संकट की घड़ी में दिन रात एक कर के हमारी टीम ने अपना सहयोग किया है। नतीजा यह है कि आज यूपी (Uttar Pradesh) ने करीब दो करोड़ टेस्ट पूरे कर लिए हैं। अब प्रतिदिन के हिसाब से हम रोज करीब डेढ़ से पौने दो लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं लेकिन इसमें भी करीब 40 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी देशभर मे सर्वाधिक कोविड-टेस्ट करने वाला राज्य है। बहरहाल डब्ल्यूएचओ (WHO) से लेकर नीति आयोग तक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीवन के साथ-साथ रोजगार (Employment) के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। इस कोरोनाकाल में उत्तर प्रदेश ने चुनौतियों का सामना कर अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया है। लोकार्पण समारोह में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग (State Minister Atul Garg) ने स्वागत करते हुए कोविड की लड़ाई में यूपी के शानदार प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
कोविड सेंटर एप के बारे में यदि बात करें तो इस ऐप को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfares Department) ने तैयार किया है। यह एप आपको घर बैठे टेस्ट रिपोर्ट जानने की सुविधा प्रदान करता है। जरूरत महसूस होने पर लोग ‘मेरा कोविड सेंटर’ एप (My Covid Centre App) के जरिए नजदीकी कोविड सेंटर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और लक्षण महसूस होने पर वहां जाकर अपनी जांच भी करा सकते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. जेआर सिंह ने बताया कि इस एप में जिले की लैब और सैंपल कलेक्शन की जानकारी मौजूद होगी। साथ ही यह एप गूगल मैप पर आधारित होगा। जैसे ही व्यक्ति नजदीकी लैब पर क्लिक करेगा तो एप लोकेशन को पढ़ने के बाद कर घर और लैब के बीच की दूरी भी को भी बता देगा।
“मेरा कोविड केंद्र” एप को प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग (Video Conferencing) कर सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने निर्देश दिया है कि सभी जनपदों में सभी सीएमओ, निजी और सरकारी जांच केंद्र एप से लिंक किए जाएं और इस एप का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग एप के जरिए अपने नजदीकी जांच केंद्र का पता लगा सकें। इस दौरान अपर मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने यह भी निर्देश दिया है कि इस एप पर जांच और जांच रिपोर्ट के साथ संक्रमित मरीजों का डाटा (Patient Data) भी प्रतिदिन फीड किया जाना चाहिए जिससे लोगों को जानकारी हासिल करने में भी मदद मिलेगी।