आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत दाऊजी मंदिर के पास राजाखेड़ा मार्ग स्थित परचूनी दुकानदार से दुकान की रोकड़ रुपयों से भरा बैग दो अपाचे सवार युवक लूटकर फरार हो गए। इस घटना से जहां क्षेत्र में ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तो वहीं तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी।
जानकारी के अनुसार अनिल उर्फ कालू गुप्ता निवासी मोहल्ला मार कस्बा पिनाहट परचून की दुकान कस्बा पिनाहट के दाऊजी मंदिर के पास राजाखेड़ा मार्ग पर स्थित है। सोमवार की देर शाम करीब 9:15 बजे दुकान स्वामी अनिल गुप्ता अपनी परचूनी की दुकान को बंद करके दुकान बिक्री के रोकड़ रुपयों से भरा बैग हाथों में लेकर जा रहा था। तभी एक अपाचे पर सवार दो नकाबपोश युवक आये और दुकान स्वामी से कुछ सामान खरीदने की कहने लगे। जिस पर दुकानदार ने दुकान बंद करने का हवाला देते सामान देने से हुए मना कर दिया। अज्ञात युवकों ने बगल में बाइक लगाकर रुपयों से भरा बैग दुकानदार से लूटा और राजाखेड़ा मार्ग की तरफ फरार हो गए। दुकान स्वामी के चिल्लाने पर अन्य दुकानदार एवं ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस ने को मामले की जानकारी लेकर सरकारी जीप से मनसुखपुरा एवं राजाखेड़ा तक पीछाकर बाइक सवारों की देर रात तक तलास की गई। मगर बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित दुकान स्वामी अनिल गुप्ता के मुताबिक उसके बैग में 2 लाख 20 हजार रुपए पेमेंट देने के लिए रखे थे।साथ ही करीब 25 हजार रुपए दुकान बिक्री का पेमेंट बताया गया है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपाचे सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 2 अपाचे सवार युवक दुकानदार का बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा