Home » बर्थडे के अवसर पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो मैसेज, कहा जल्द ही छेड़ने वाली हैं नई मुहिम

बर्थडे के अवसर पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो मैसेज, कहा जल्द ही छेड़ने वाली हैं नई मुहिम

by admin
Anushka Sharma shared a video message on the occasion of the birthday, said a new campaign is going to start soon

बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपना जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया। इस खास मौके पर उनके फैंस और दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अनुष्का शर्मा ने भी दोस्तों और फैंस का आभार जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश जारी किया और इस वीडियो मैसेज के थ्रू अनुष्का शर्मा ने सभी यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में अनुष्का शर्मा ने शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ एक और संदेश भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो और विराट कोहली जल्द ही कोरोना के खिलाफ नई मुहिम छेड़ने वाले हैं।यह वीडियो अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा कहती है कि, “मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। मैं आपकी प्यारी जन्मदिन की बधाइयों के लिए तहे दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं। आपने मेरे दिन को वास्तव में खास बना दिया लेकिन ऐसे संघर्ष भरे और मुश्किल दौर में मुझे अपना जन्मदिन मनाना सही नहीं लगा। लेकिन मैंने आप सभी के बर्थडे मैसेज देखे और अब मैं एक जरूरी मैसेज आपको देना चाहती हूं।”

https://www.instagram.com/p/COXiQ52p3AM/?igshid=dev89vo0ongy

बहरहाल अनुष्का शर्मा का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं। वहीं अनुष्का शर्मा के बर्थडे के अवसर पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लगातार सोशल मीडिया यूजर्स कॉमेंट्स कर रहे हैं जिसमें ज्यादातर बधाइयां उन्हें बर्थडे विश करने को लेकर हैं। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा के कई फैंस फायर और हर्ट के इमोजीस शेयर कर रहे हैं। साथ ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली द्वारा शुरू होने वाली नई मुहिम को लेकर उनकी सराहना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अनुष्का काफी थॉटफुल हैं। वहीं कई लोगों ने कहा कि अनुष्का और विराट के नए अभियान का इंतजार रहेगा।

Related Articles