Home » अनुपम खेर ने‌ दुनिया भर के गंजों को समर्पित किया यह गीत और साझा किया अपना किस्सा

अनुपम खेर ने‌ दुनिया भर के गंजों को समर्पित किया यह गीत और साझा किया अपना किस्सा

by admin

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपने रोचक विचारों के लिए काफी मशहूर हैं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है। अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में अनुपम खेर ने अपने पुराने दिनों की याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो का विषय गंजापन है ,जिसे अनुपम खेर ने रोचक बना दिया। दरअसल इस वीडियो में उन्होंने गंजों के लिए एक गाना डेडिकेट किया है। अनुपम खेर ने बताया है कि उन्होंने यह गाना कब और कैसे और किन परिस्थितियों में लिखा था।

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया और लिखा, दुनिया भर के गंजों को समर्पित, “आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आए थे तब उनके बाल झड़ रहे थे इसके साथ ही बालों की हालत अस्त-व्यस्त थी। लोग इसे मेरी किस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था। ऐसे में मैंने खुद को और जमाने को हंसाने के लिए गंजों पर ये गाना लिखा। इस वीडियो में अभिनेता अनुपम खेर अपने द्वारा लिखे गए गाने को ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गाने की तर्ज़ पर गाना गाते हैं, ‘ऐ मेरे पिछड़े बालों फिर से उग आओ सालों, तुम पे मैं कुर्बान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं सर हुआ वीरान…जिंदगी में कैसे झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे अदाएं कितनी बिखराते थे तुम, सूना ये सर कर गए, तुम तो झड़ गए रह गए दो कान। जुल्म के पंजों में हूं मैं भी अब गंजों में हूं… सर हुआ वीरान’।

इसके बाद एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि वो गंजे हैं। हालांकि अब अनुपम खेर के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘कोई बात नहीं सर हॉलीवुड में जितने भी फेमस ऐक्टर हैं सब गंजे हैं। इंडिया में भी बहुतों ने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि लोग गंजे क्यों होते हैं।

दरअसल अनुपम खेर ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। सबसे खास बात तो यह है कि अनुपम खेर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं और पद्मश्री अनुपम खेर को आठ बार अलग-अलग श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।अब तक अभिनेता अनुपम खेर दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं।

Related Articles