Home » शमशाबाद पुलिस का एक और कारनामा, लूट की घटना गुमशुदगी में की दर्ज़, लुटेरे आंखों के सामने

शमशाबाद पुलिस का एक और कारनामा, लूट की घटना गुमशुदगी में की दर्ज़, लुटेरे आंखों के सामने

by admin
Another act of Shamshabad police, the incident of robbery was registered in the missing, in front of the robbers eyes

Agra. शमसाबाद पुलिस ( Shamsabad Police) का एक ओर कार्यगुजारी का कारनामा सामने आया है। कस्बा के मेन बाजार में किशोरी के साथ हुई मोबाइल लूट व छिनैती की घटना को पुलिस ने गुमशुदगी में दर्ज कर दिया है जबकि पीड़ित ने लूट की तहरीर दी थी। जिन अज्ञात बाइक लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह सीसीटीवी ( CCTV) में कैद हुए हैं लेकिन इलाका पुलिस लुटेरों ( Looters Gang) के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

घटना 16 जून 2021 की देर शाम की है। कस्बा निवासी किशोरी अपनी मां के साथ स्टडी फॉर्म (Study form) भरवा कर वापस घर लौट रही थी। तभी पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार बदमाश (Unknown Looter) किशोरी के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। किशोरी चिल्लाती हुई इन बाइक सवारों का पीछा करने लगी। शोर शराबा सुनकर मौके पर दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और पीड़ित से वार्ता करने के बाद घटना स्थल स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये जिसमे अज्ञात लुटेरे कैद हो गए लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए लूट की इस घटना को गुमशुदगी ( Missing) में दर्ज करा लिया।

पीड़िता की मां का कहना है कि वह पुलिस से कहती रही कि यह घटना लूट की है और आप गुमशुदगी दर्ज कियो कर रहे हो। पीड़िता के साथ हुई इस घटना को करीब 5 दिन गुजर जाने के बाद भी थाने से एफआईआर की कॉपी भी नहीं मिली है।

पीड़िता ने शमसाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बदमाशों ने यह घटना थाने से चंद दूरी की कदमों पर दी है और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश थाने की तरफ ही भागे थे। अगर इलाका पुलिस घटना का जल्द खुलासा नहीं करती है तो वो पुलिस कप्तान से शिकायत करेंगी।

Related Articles