आगरा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक 30 वर्ष बाद साईं गार्डन सिविल लाइन परिसर पर आहूत की गई। बैठक में एजीएम द्वारा बजट पेश किया गया जिसमें बैंक का लेखा जोखा और प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये। बैठक में सर्वसम्मति से किसान हित में सभी प्रस्ताव पारित किए गए।
अध्यक्ष राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने जनपद में 580 करोड़ रुपए की किसान कर्ज माफी की है जिसका लाभ जनपद के 82 हजार किसानों को मिला है। जनपद के 8000 किसान लाभान्वित हुए हैं। इन किसानों के करीब 10 करोड़ की कर्ज माफी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड आगरा के माध्यम से हुई है।
आगरा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड आगरा के अध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। उसी कड़ी में जिला सहकारी बैंक आगरा किसानों को बेहतर सुविधा देने का संकल्प लिया है। बैंक आईसीडीपी योजना के माध्यम से 33.62 करोड स्वीकृत किए गये हैं जिसका उपयोग बैंक के संबंध समितियों के जीर्ण-शीर्ण भवनों एवं गोदामों की मरम्मत में किया जाएगा। किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है। महाराष्ट्र एवं गुजरात सहकारिता आंदोलन की भाति आगरा जनपद में भी सहकारिता को मजबूत किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री कृषको को लाभ देने के लिए संकल्पित है। बैठक में उपायुक्त एवं उप निबंधक आगरा मंडल आगरा द्वारा बैंक से संबद्ध समितियों की वर्तमान स्थिति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही व्यवसायिक बैंकों की भांति विविधीकरण ऋण वितरण पर भी जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ रिपुदमन सिंह, बालकृष्ण शर्मा, रामेश्वर वर्मा, पदम सिंह, सौदान सिंह, डॉ तोषेंद्र शाह, श्रीओम सिंह, पूजा भदोरिया, अनिल शर्मा, ओंकार सिंह सहायक आयुक्त जनपद आगरा एवं उपायुक्त एवं उप निबंधक आगरा मंडल आगरा द्वारा भाग लिया गया।