Home » ट्रांसपोर्ट शिफ्टिंग को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का ऐलान, हितों की अनदेखी पर होगा चक्का जाम

ट्रांसपोर्ट शिफ्टिंग को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का ऐलान, हितों की अनदेखी पर होगा चक्का जाम

by admin
Announcement of the Transport Association regarding transport shifting, there will be a blockade on ignoring the interests

आगरा। हाल ही में आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए अध्यक्ष का चयन हुआ था जिसमें सर्वसम्मति से श्री कृष्ण मिश्र को पुनः एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं महासचिव पद पर पुनः मुकेश कुमार गर्ग को चयनित किया गया है जबकि कोषाध्यक्ष पद पर रूपेंद्र सिंह सिसोदिया निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नई कार्यकारणी का गठन होने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण मिश्र ने कहा कि इस समय ट्रांसपोर्ट जगह की शिफ्टिंग को लेकर प्रशासनिक कवायदें चल रही है। यदि प्रशासन का निर्णय कारोबार के हित में नहीं हुआ तो इसका विरोध किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर चक्का जाम करने का कड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है। हम ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के हितों से अनदेखी नहीं होने देंगे।

महासचिव मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि जल्द ही संस्था की हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। इसके माध्यम से ट्रांसपोर्ट व्यापारियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी जाएंगी, उनका समाधान कमेटी के द्वारा कराने का प्रयास किया जाएगा। आने वाले दिनों में संस्था के डिजिटल सेल का भी गठन किया जाएगा। संस्था की प्रत्येक सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी व्यापारियों को व्हाट्सएप मैसेंजर में भेजी जाएंगी।

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अन्य संगठनों के साथ समन्वय बनाकर शहर के अहम मुद्दों पर भी कमेटी द्वारा कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर शिव दर्शन सिंह, मनोज पाठक, सुनील कुमार दुबे, रवि गोयल, गिरीश कुमार, रोहित कत्याल, हरेंद्र सिंह, सुनील कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles