Agra. फतेहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी ना बनाए जाने से नाराज़ फतेहाबाद से बीजेपी के सिटिंग विधायक जितेंद्र वर्मा ने भाजपा का दामन छोड़ दिया है और उन्होंने कमल को साइड में रख कर एक बार फिर साइकिल की सवारी करना शुरू कर दिया है।भाजपा से विधायक रहे जितेंद्र वर्मा एक बार फिर सपा में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें बड़ा इनाम भी दे दिया है। पार्टी में वापसी करने के साथ ही उन्हें आगरा में सपा का जिला अध्यक्ष भी बना दिया गया है।
बीजेपी से दिया इस्तीफा:-
भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे जितेंद्र वर्मा का एक लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह लेटर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को संबोधित है, जिसमें विधायक जितेंद्र वर्मा द्वारा लिखा गया है कि वह भाजपा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
टिकट काटे जाने से नाराज जितेंद्र वर्मा:-
आपको बताते चलें कि जितेंद्र वर्मा वर्तमान में फतेहाबाद सीट से विधायक थे। भारतीय जनता पार्टी ने उनकी टिकट काटकर उनके प्रतिद्वंदी रहे छोटे लाल वर्मा को ही टिकट दे दिया, जिससे वह काफी नाराज हैं और इसी के चलते उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और सपा का दामन थाम लिया। अब वह कमल का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी दोबारा से करते हुए नजर आएंगे।
सपा ने बनाया जिला अध्यक्ष:-
समाजवादी पार्टी में घर वापसी के साथ ही सपा नेतृत्व की ओर से उन्हें बड़ा तोहफा भी दिया गया है। सपा की ओर से उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले मधुसूदन शर्मा सपा के जिला अध्यक्ष थे लेकिन वह वहां से अब चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने एक रणनीति के तहत उन्हें सपा का जिला अध्यक्ष बनाया है क्योंकि फतेहाबाद के साथ-साथ बाह में भी निषाद बोर्ड में काफी संख्या में हैं और जितेंद्र वर्मा की निषाद वोट बैंक पर अच्छी खासी पकड़ है, जिनका फायदा फतेहाबाद और बाह दोनों सीटों पर मिलेगा।