Home » बीहड़ में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

बीहड़ में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

by pawan sharma

आगरा। थाना बसई अरेला के गांव भरी नगरा के उटंगन नदी के बीहड़ में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अपने गांव प्रधान और पुलिस को दी। गांव में युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची गयी। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार सुबह थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी उटगन नदी के बीहड़ में गांव के बच्चे और ग्रामीण बकरियां चराने के लिए बीहड में गए थे तभी उन्होंने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पंचनामा भरे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी।

पुलिस युवक के शव की शिनाख्त करने में जुट गई और इस मामले को लेकर भी भी छानबीन कर रही है कि कहीं युवक की हत्या कर शव को बीहड़ में तो नहीं फेंक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस युवक को कभी कबार घूमता हुआ देखा गया है। हो सकता है युवक की आकस्मिक भी मौत हो सकती है।

Related Articles

Leave a Comment