आगरा साइबर सेल और थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर ऐसे लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है जो सोशल साइट्स पर पार्ट टाइम जॉब के फर्जी विज्ञापन देकर दूसरे राज्यों के हजारों लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके थे। ऐसे अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को आगरा साइबर सेल और थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि आगरा साइबर सेल को विगत कुछ दिनों से इस तरह की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि जनपद आगरा शहर में और आसपास देहात क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सोशल साइट पर नौकरी के नाम पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। इस सूचना पर आगरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
साइबर सेल ने इस बात की तस्दीक की तो मामला ऑनलाइन ठगी का निकला। ये लोग थाना सदर क्षेत्र में एक मकान में काम कर रहे थे। इस सूचना पर आगरा साइबर सेल ने और थाना थाना सदर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कार्रवाई करते हुए 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता लगा कि यह लोग फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से पार्ट टाइम में जॉब का विज्ञापन दूसरे राज्यों में देते थे जिस पर संपर्क के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते थे। कॉलिंग के लिए अधिकतर एडकॉम कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते थे। इस फोन की खासियत यह है कि इसके माध्यम से जिन लोगों से बात करते थे उन लोगों को हमारी आवाज महिला की आवाज में सुनाई देती थी जिससे हम लोग उन लोगों को झांसा देने में कामयाब हो जाते थे। उसके बाद उन्हीं क्लाइंट से अपनी खुद की आवाज में सीनियर अधिकारी बनकर बात करते थे। उन्हें रजिस्ट्रेशन की फीस की रकम 600 से लेकर ₹3000 तक की जमा करा लेते थे।
ये गिरोह इतना शातिर है कि आरोपियों में अच्छे पढ़े-लिखे और बीटेक किए हुए और कॉल सेंटर में काम किए हुए लोग शामिल हैं।
फिलहाल आगरा साइबर क्राइम थाना सदर पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। पकड़े गए अपराधियों से पता चला कि 1 सरगना मास्टरमाइंड आगरा क्षेत्र का रहने वाला है। वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस का दावा है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।