आगरा। अलीगढ़ में एक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और फिर उसकी हत्या से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। लोग इस घटना को भुला भी नहीं पाए कि आगरा के सदर क्षेत्र से फुटपाथ पर रहने वाले एक परिवार की डेढ़ वर्षीय बच्ची लापता हो गयी। बच्ची के परिजनों ने जिस पर शक जताया है पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है लेकिन बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन समझ नहीं पा रही की बच्ची आखिर कहां गई।
मूल रूप से टीकमगढ़ निवासी बाबूलाल अपने परिवार के साथ आगरा कैंट के पास फुटपाथ रहता है। बाबूलाल मजदूरी कर अपने परिवार के साथ रहकर जीवन गुजर-बसर कर रहा है। उसके चार बच्चे हैं। पत्नी का नाम माला है। बताया जाता है कि बाबूलाल मजदूरी करने गया था और शाम को उसकी बच्ची लापता हो गयी। लापता हुई बच्ची की माँ का आरोप है कि वो शाम को जब अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को दूध पिला रही थी तभी शेर सिंह आया और चीज दिलने के नाम पर उसे ले गया। वो खुद आ गया लेकिन बच्ची का कोई पता नही है।

पुलिस ने शेरसिंह को हिरासत में ले लिया है। उसका कहना है कि वो बच्ची को गोद में लेकर केले की ठेल तक ले गया उसने खुद भी केला खाया और बच्चों को भी खिलाया और उसके बाद फुटपाथ पर छोड़ दिया। उसने शराब पी रखी थी जिससे नींद आ गई उसके बाद से पता नहीं कि बच्ची कहां गई।
फिलहाल परिजन को डर है कि बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाये। क्योंकि पिछले वर्ष फूटपाथ से एक बच्ची का अपहरण हुआ और उसकी रेप के बाद हत्या कर दी थी।