फतेहाबाद। डौकी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब डौकी के ग्राम कछपुरा व नगला कांस के बीच बने एक अमरूद के बाग में लकडियों के ढेर में एक अज्ञात युवक का शव जलता मिला। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा आग में से शव को बाहर निकाला। तब तक शव पूरी तरह जल चुका था। मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ प्रभात कुमार सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया वहीं फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन सिंह पुत्र मोतीराम निवासी नगला कांस का कछपुरा व नगला कांस के बीच में एक अमरूद का बाग है। अमरूद के बाग के बीच सूखी लकडियों का ढेर रखा हुआ था। शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे आस पास के ग्रामीणों ने लकडियों के ढेर में आग जलती देखी। इसकी सूचना बगीचे के मालिक को दी। जब ग्रामीण आग बुझाने के लिए आग के पास पहुंचे तो लकडियों की साइड में एक युवक का शव जल रहा था। जब तक आग बुझाई जाती वह पूरी तरह जल चुका था। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ प्रभात कुमार, इंस्पैक्टर डौकी सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तत्काल उक्त शव को बाहर निकलवाया तब तक वह पूरी तरह नष्ट हो चुका था। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। शव की सिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
इस संदर्भ में सीओ प्रभात कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी इस संदर्भ में ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी है। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रख दिया है तथा फौरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।