Home » पत्रकार की हत्या कर शव को जलाने का किया गया प्रयास, अस्पतालों से जुड़ी अहम जानकारी जुटाई थी

पत्रकार की हत्या कर शव को जलाने का किया गया प्रयास, अस्पतालों से जुड़ी अहम जानकारी जुटाई थी

by admin
An attempt was made to burn the dead body by killing the journalist, important information related to hospitals was gathered

बिहार के मधुबनी जिले का बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे लगभग 25 वर्षीय युवक का अधजला शव बोरे में बंधा हुआ मिला, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान बेनीपट्टी बाजार निवासी बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि बुद्धिनाथ झा आरटीआई एक्टिविस्ट और स्थानीय पत्रकार के रूप में काम कर रहा था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसने निजी अस्पतालों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी स्थानीय प्रशासन को सौंपी थी जिसके चलते एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 नवंबर की रात से ही बुद्धिनाथ झा घर नहीं लौटा था।काफी खोजबीन के बाद परेशान परिजनों ने 11 नवंबर को बेनीपट्टी थाने में बुद्धिनाथ झा के गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से बेनीपट्टी पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी थी। इसी बीच बेनीपट्टी थाना के उड़ेन गांव में स्टेट हाइवे नंबर 52 के पास सड़क किनारे झाड़ियों से करीब 25 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि युवक का शव बोरे में बांधकर फेंका हुआ था, जिसकी पहचान बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के रूप में हुई है।

फिलहाल बेनीपट्टी पुलिस नए सिरे से केस दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार दिन पहले ही बुद्धिनाथ झा की मौत होने की बात सामने आई है। बेनीपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि इस केस में पुलिस की टीम कई पहलुओं को खंगाल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ‘बुद्धिनाथ झा आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में काम करता था और इसी सिलसिले में बेनीपट्टी में अवैध तरीके से संचालित कुछ निजी नर्सिंग होम के खिलाफ उसने कुछ अहम जानकारी जुटाई थी और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी, जिसकी वजह से साजिशन उसकी हत्या कर दी गई है।’

Related Articles