Home » सेना भर्ती में फिर से सेंध लगाने की कोशिश, एक दलाल और पांच अभ्यर्थी गिरफ़्तार

सेना भर्ती में फिर से सेंध लगाने की कोशिश, एक दलाल और पांच अभ्यर्थी गिरफ़्तार

by admin
An attempt to break into army recruitment again, arrested a broker and five candidates

Agra. आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही सेना भर्ती दलालों व माफियाओं के निशाने पर है और भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश भी की जा रही है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सेना में भर्ती होने पहुंचे पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है और उनकी सूचना पर एक दलाल भी पुलिस हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार हुए अभ्यर्थियों में तीन अलीगढ़ और दो बुलंदशहर जनपद के हैं जबकि दलाल आगरा के बाह का रहने वाला है। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

आपको बताते चले कि सेना भर्ती के पहले दिन ही मिलिट्री इंटेलीजेंस और पुलिस ने फर्जी कागजातों से सेना में भर्ती होने आए अभ्यर्थियों और दस्तावेज तैयार करने वाले शातिरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया था जिसके बाद सेना की इंटेलिजेंस सक्रिय हो गयी थी। इस मामले का खुलासा होने के बाद भी फर्जी दस्तावेजों से भर्ती देखने को कुछ अभ्यर्थी पहुंच गए। सेना की इंटेलिजेंस ने जांच पड़ताल में फिर से फर्जी कागजातों से भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी-

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों से सेना में भर्ती होने आए अभ्यर्थी अलीगढ़ जनपद के टोछीगढ़ में नगला शिव सिंह निवासी प्रवीण, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार और बुलंदशहर के जहांगीरपुर में गांव उदयपुर निवासी योगेश अत्री, माचढ़ निवासी विशाल कुमार शामिल हैं।

भर्ती में पांच लाख का लिया ठेका-

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बाह के इंद्रायणी निवासी प्रवीण उर्फ पिस्सू सेना में भर्ती कराने का ठेका लेता है। विजय, प्रवीण और राजेंद्र 18 फरवरी को हाथरस जनपद की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे। फिजिकल में पास होने के बाद इंटरव्यू में फेल हो गए थे। दोबारा ये 21 फरवरी को इगलास तहसील से भर्ती देखने पहुंच गए। कागजातों और बायो मैट्रिक जांच के दौरान ये पकड़े गए। योगेश और विशाल को भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका दलाल प्रवीण उर्फ पिस्सू ने पांच लाख रुपये में लिया था। योगेश अलीगढ़ के सरकोरिया गांव निवासी आकाश के कागजातों पर भर्ती देखने आया था और विशाल अलीगढ़ के सरकोरिया गांव निवासी टेकचंद के कागजातों पर भर्ती देखने पहुंचा था। रेस में पास होने के बाद कागजातों की जांच में दोनों पकड़े गए। योगेश और विशाल ने बताया कि पिस्सू ने धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी सुरेंद्र से मुलाकात कराई थी। वह भी सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगी करता है। अब सुरेंद्र की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ये हुई बरामदगी-

प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पांच आधार कार्ड और उनकी फोटो स्टेट कापी, पांच एडमिट कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के पांच सेट, सात जाति प्रमाण पत्र, दो चरित्र प्रमाण पत्र, चार अविवाहित प्रमाण पत्र, आर्मी कर्नल द्वारा जारी की गई पांच रिजेक्शन स्लिप बरामद की है।

Related Articles