Home » बंदी छोड़ दिवस पर कीर्तन दरबार में बहेगी अमृत वर्षा, दो दिवसीय शब्द गुरवाणी

बंदी छोड़ दिवस पर कीर्तन दरबार में बहेगी अमृत वर्षा, दो दिवसीय शब्द गुरवाणी

by admin

आगरा। छठवीं पातशाही गुरु हरगोविंद साहिब जी द्वारा ग्वालियर किले से 52 राजाओं को कैद से मुक्त कराया गया था। गुरु जी की मीठी याद रखते हुए बंदी छोड़ दिवस पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु का बाग मधु नगर द्वारा दो दिवसीय शब्द गुरवाणी कीर्तन कथा समागम 28 सितंबर (शनिवार) को शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक रविवार को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।

आलौकिक कीर्तन समागम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दीवान पूरे बड़े हॉल को भव्य फूलों से सजाया जाएगा। रंग बिरंगी साज सज्जा जगमग रोशनी आकर्षक छटा बिखेरेगी। समागम में अपनी हाजिरी देने पंथ के महान प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले, कथा वाचक अंग्रेज सिंह दिल्ली वाले, कीर्तन कथा द्वारा अमृतमई वर्षा से संगत को निहाल करेंगे। हजूरी रागी मेजर सिंह भाई जसपाल सिंह कीर्तन द्वारा अपनी हाजिरी भरेंगे।

कमेटी के पदाधिकारियों ने अपील की है कि सभी गुरु नानक नाम लेवा गुरु प्यारी संगत दो दिवसीय समागम में पहुंचकर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त कर अपना जीवन सफल करें। गुरु का लंगर अटूट बरतेंगा।

इस मौके पर प्रधान नरेंद्र सिंह लालिया, सेक्रेटरी अरजिंदर पाल सिंह, गुरसेवक श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, सुरेंद्र सिंह भिंडर, अमरजीत वाधवा, सतनाम लालिया, जयमल सिंह, कुलदीप सिंह संधू, गुरविंदर सिंह सोबती, शंटी ओबरॉय, जनरैल सिंह, बलविंदर सिंह मक्कर, जसवीर सिंह बग्गा, जसप्रीत सिंह मेहर, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment