Home » चंबल के बीच टापुओं पर धूप सेंकने के लिए निकले घड़ियाल- मगरमच्छ, पर्यटकों के आकर्षण का बने केंद्र

चंबल के बीच टापुओं पर धूप सेंकने के लिए निकले घड़ियाल- मगरमच्छ, पर्यटकों के आकर्षण का बने केंद्र

by admin
Alligators came out to sunbathe on the islands between Chambal - Crocodiles, became the center of tourist attraction

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल घाट पर नदी में टापुओं पर धूप सेंकने के लिए घड़ियाल और मगरमच्छ निकले। खिली धूप में बैठे जलीय जीव पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। बीते 2 दिनों से हो रही रिमझिम बरसात के बाद सूर्य देव के दर्शन नहीं होने के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ गई थी जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही थी लेकिन धूप खिलने से फिर एक बार चंबल घाट पर रौनक लौट आई है।

ठंड के चलते लोग आग और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं तो वहीं ठंड से जीव जंतु भी कपकंपा रहे हैं। बुधवार को 2 दिनों बाद अचानक धूप खिली तो पिनाहट उटसाना घाट पर नदी के बीच टापुओं पर धूप सेंकने के लिए घड़ियाल और मगरमच्छ बाहर निकले। टापुओं पर धूप का जलीय जीव आनंद लेते हुए दिखाई दिए। खिली धूप पर चंबल में पहुंचे पर्यटक घड़ियाल और मगरमच्छ को देखकर आनंदित हो गए। मोटर बोट से चंबल नदी की सैर करने पहुंचे पर्यटकों ने घड़ियाल और मगरमच्छ को नजदीक से देखा, जहां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र घड़ियाल और मगरमच्छ जलीय जीव बने रहे।

आपको बता दें सर्दी के मौसम में ऊपरी सतह पर नदी का पानी ठंडा होने के कारण जलीय जीव नदी की गहराई में जाकर बैठ जाते हैं। जब धूप खिलती है तो वह धूप सेंकने के लिए बाहर निकलते हैं। चंबल नदी में घड़ियाल और मगरमच्छों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। वन विभाग कर्मियों द्वारा लगातार इनकी देखरेख की जाती है।

Related Articles