आगरा। शनिवार देर रात को स्कूली से भरी बस एसएन हॉस्पिटल पहुँची। बस में सवार सभी छात्रों की तबियत बिगड़ी हुई थी। सभी फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार हुए थे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने तुरंत सभी को एसएन में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। एक साथ सभी छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ने से स्कूल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि एसएन में उपचार के लिए भर्ती कराये गए सभी छात्र बस्ती जिले के उर्मिला शिक्षा शांति निकेतन इंटर कॉलेज रामरेखा अमोढ़ा शिक्षण संस्थान के है। यह सभी छात्र मथुरा और आगरा शैक्षिक भ्रमण पर आए थे। मथुरा भ्रमण के दौरान सभी लोगों ने वृंदावन के बृज पर्यटक होटल पर खाना खाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद से ही छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी। शाम को एक साथ सभी छात्रों को उल्टियां और पेट मे दर्द होने लगा।
छात्रों की तबियत बिगड़ती देख 112 नंबर पर फोन कर मदद मांगी गई और सभी को एमजी रोड स्थित एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि इस शिक्षण टूर में 30 छात्र आये थे। सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है।