Home » आगरा पहुंचे द ग्रेट खली ने रेसलर और खिलाड़ियों के लिए दिए ये टिप्स

आगरा पहुंचे द ग्रेट खली ने रेसलर और खिलाड़ियों के लिए दिए ये टिप्स

by admin

आगरा। रेसलिंग के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर विश्वभर में भारत का नाम रोशन करने वाले द ग्रेट खली शनिवार देर शाम को आगरा पहुँचे। आगरा आगमन के दौरान द ग्रेट खली पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान द ग्रेट खली में कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। खली ने डव्लू डव्लू ई और डव्लू डव्लू एफ को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये।

उनका कहना था कि डव्लू डव्लू ई और डव्लू डव्लू एफ में प्रतिभाग करने वाले वो अभी तक अकेले भारतीय रेसलर है लेकिन अब इस रेसलिंग में प्रतिभाग करने के लिए और भी भारतीय युवा तैयार हो रहे है।

युवाओं को खेलजगत में आगे बढ़ने व डव्लू डव्लू ई और डव्लू डव्लू एफ में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए बताया कि आपको रेसलिंग के लिए अपने शरीर को मजबूत बनाना होगा। इसके लिए आपकी डाइट अच्छी होनी चाहिए और आपको जंक फूड दे दूर रहना होगा। क्योंकि बच्चों के साथ खिलाड़ी भी जंक फूड का शिकार हो रहे है।

इतना ही नही द ग्रेट खली ने खिलाड़ियों से किसी भी तरह का स्टेरॉइड के इस्तेमाल से बचने की हिदायत दी। क्योंकि स्टेरॉइड शुरू में में तो फायदा देता है पर बाद में पूरे शरीर को खराब कर देता है। उनका कहना है कि आज हमारे यहां के युवा डाक्टर, आइटी इंजीनियर पूरे विश्व में नाम कमा रहे हैं और मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी भी ऐसा ही करें।

Related Articles