Home » गंगाजल प्रोजेक्ट की सभी बाधाएं हुई दूर, जानिये कब तक मिलेगा गंगाजल

गंगाजल प्रोजेक्ट की सभी बाधाएं हुई दूर, जानिये कब तक मिलेगा गंगाजल

by admin

आगरा। शहर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए गंगा जल परियोजना को धरातल पर लाने के लिए जो भी बाधाएं आ रही थी विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने अपने अथक प्रयासों से उन्हें दूर करा दिया है। इन समस्याओं के दूर होने पर विधायक योगेंद्र उपाध्याय की ओर से गंगाजल परियोजना की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस प्रेस वार्ता के माध्यम से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस परियोजना में तमाम बाधाएं आ रही थी जिन्हें गंभीरता से लेकर अधिकारियों के समन्वय के माध्यम से दूर कराया जा रहा था लेकिन सबसे बड़ी परियोजना एनजीटी क्षेत्र और करीब इस परियोजना में ढाई सौ से अधिक पेड़ों के कटान से संबंधित थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट का भी हस्तक्षेप था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आगरा शहर के लिए इस परियोजना के महत्व को समझते हुए 250  से अधिक पेड़ों के कटान की स्वीकृति दे दी है जिसके बाद अब यह परियोजना जल्द से जल्द धरातल पर नजर आएगी।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय का कहना था कि सारी बाधाएं और समस्याओं के दूर हो जाने के बाद काम तेजी से चल रहा है और आगरा शहर वासियों को सितंबर और अक्टूबर के बीच में गंगा जल पेय जल पीने को मिल जाएगा।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय का कहना था कि पिछली सरकार से ही गंगा जल परियोजना को पूरा कराने के लिए उनके प्रयास चल रहे थे और अब सरकार ने उनके अथक प्रयासों से 123 करोड़ रुपए भी जारी कर दिया है। इस माध्यम से आगरा शहर में पेयजल की जर्जर हो चुकी पाइपलाइनों को बदला जाएगा और नई पाइप लाइन डाली जाएंगी जिससे आगरा के हर घर तक गंगाजल पेयजल के रूप में पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Comment